मूर्ति विसर्जन के साथ-साथ कस्बे में जगह-जगह भंडारे का आयोजन

बकेवर इटावा। नवरात्र पर्व समाप्ति होने पर विजयदशमी के दौरान मूर्ति विसर्जन के साथ-साथ कस्बे में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा ने नगर भ्रमण कर लखना के लिए प्रस्थान किया नगर के समाजसेवियों ने प्रमुख मार्गो गली मोहल्लों मैं पंडाल लगाकर विजयदशमी पर्व के अवसर पर भोजन वितरित किया गया। वही युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा शीलू द्वारा माता की आराधना करके भंडारे के आयोजन को प्रारंभ कराया।
बुधवार को दोपहर बाद प्रारंभ हुई परमहंस बाबा मंदिर की तथा मां वैष्णो क्लब के तत्वाधान में आयोजित मां दुर्गा कार्यक्रम की विसर्जन यात्रा ने नगर भ्रमण कर मूर्ति विसर्जन के लिए प्ले खन्ना नहर की ओर प्रस्थान किया। विसर्जन यात्रा के दौरान भक्तगण माता के जयकारे लगाते चले जाते नजर आए विसर्जन यात्रा के दौरान भक्तों द्वारा मां की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।
वही गली मोहल्लों तथा कस्बा बकेवर के प्रमुख मार्ग पर पंडाल लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद दोहरे नवल किशोर पाठक आशीष शर्मा प्रवेश शर्मा ऋषभ पोरवाल मनीष पोरवाल अमित पोरवाल हल्लू शर्मा बंटी शर्मा शिवम तिवारी राजू तिवारी दीपू कुशवाह के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाले थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर सिंह कस्बा इंचार्ज आरके वर्मा सिपाही कृष्ण वीर सिंह सहित अन्य लोगों का भंडारे के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग रहा।