औरैया,सेंगर नदी में डूबने से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 

ऐ, के, सिंह संवाददाता

औरैया, औरैया के ग्राम पंचायत सोंधेमऊ के माजरा मल्लाहन की मडै़या नदी मै दिनांक 06/09/2021 समय 3:30 बजे डूवने से मौत हो गयी है , मृतक ओमकार दास गिरि पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम पथर्रा खयालीपुरा थाना चकरनगर जनपद इटावा के रहने वाले थे ,मृत्यु अपने मौसा श्रीकृष्ण निषाद जौरा के घर रहते थे आज दिनांक 07/09/2021दिनांक 8 बजे गोता खोरो के काफी प्रयास के बाद मृत्तक के दैट बौडी मिली,स्थानीय लोगों के अनुसार सोंधेमऊ की मल्लान कि मडै़या ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक का नाम ओंकार गिरि बाबा घटना स्थल पर ग्रामीण काफी संख्या मे मौजूद घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली और औरैया कोतवालीपुलिस हलका इंचार्ज उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार और थाना दिबियापुर के अन्तगति चौकी बबीना इंचार्ज उपनिरीक्षक मुकेश कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच कि तहरीर की अभी तक घटना से संबंधित कोई सुराख नही मिला पुलिस द्वारा बारिकता से जांच की जा रही है।मृतक के परिजन मृतक के शव का पोस्टमार्टम नही कराना चाहते थे मृतक शव का पंचनामा भर उनके अंतिम संस्कार हेतु उन्हें उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है

Related Articles

Back to top button