आवारा जानवर किसानों को व राहगीरों को कर रहे तबाह
आवारा जानवरों के चलते कहीं ना कहीं रोज हो रही रोज दुर्घटनाएं
माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली
बछरावां/रायबरेली। जहां एक ओर किसानों को उन की आय दोगुनी करने के लिए सरकार कोरे आश्वासन देकर आय दोगुनी करने का नाटक कर रही है वही गांव गली में आवारा जानवरों की भरमार से किसानों की फसल बचाने के लिए रात दिन खेतों की चौकीदारी करके परेशान हो रहे हैं, वही सरकार की मंशा थी कि हर ग्राम सभा में स्थाई और अस्थाई गौशाला खोलकर किसानों को फसल नुकसान से रोका जाए और होने वाली आवारा जानवरों से किसानों और राहगीरों की मौतों पर लगाम लगाई जाए लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों होने के कारण योजना धरी की धरी रह गई, लेकिन गौर संरक्षण के नाम पर किसानों की फसलों को यह आवारा जानवर चट कर खत्म कर रहे हैं और किसान आए दिन शिकायतें विकास खंड अधिकारी से लेकर तहसील और जिले के अधिकारियों को शिकायत कर रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई अंकुश इन आवारा जानवरों पर नहीं लगाया जा रहा है और जो भी गौशाला खुली हैं उनमें ए अन्ना जानवर भूखों मर रहे हैं और गौशाला कि हालात बद से बदतर हैं जिले के बैठे आला अधिकारी इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं और जिम्मेदारों को लगाकर इन आवारा जानवरों को गौशालों में नहीं भेज जा रहा है।