कोविड-19 से ठीक होकर मैदान पर वापस लौटे Mohammed Shami, नेट में प्रैक्टिस करते आए नजर
मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिख सकते हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद शमी के खेलने की संभावना बढ़ गई है. शमी को पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था.
कोरोना पाॅजिटिव होने के कारण सीरीज में नहीं उतर सके. अब वे कोरोना से पूरी तरह उबर चुके हैं. भारत के अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अब पूरी तरह से फीट हैं और उन्होंने प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है. इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भर सकते हैं.
दरअसल मोहम्मद शमी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि वे दूर से अपना रन अप लेकर आते हैं और गेंद सीधे मिडिल स्टंप पर हिट कर देती है। देख कर कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि शमी इस बैक। इस पर मोहम्मद कैफ ने भी इमोजी के माध्यम से रिप्लाई किया है।मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम की ओर से अब तक सिर्फ 17 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. 32 की औसत से 18 विकेट लिए हैं.