महाराष्ट्र सरकार की आईजीडी परीक्षा हिंदू विद्यालय में हुई शुरू

*14 परीक्षार्थी गैर हाजिर

फोटो:परीक्षा देते परीक्षार्थी

जसवंतनगर(इटावा)।महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राइंग (आईजीडी) परीक्षा शुक्रवार सुबह से यहां नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में आरंभ हो गईं।

पहले दिन सुबह साढ़े दस बजे से आयोजित इस परीक्षा में कुल 150 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमे 14 अनुपस्थित हो गए।

कालेज प्रधानाचार्य और केंद्र अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव तथा आईजीडी परीक्षा इंचार्ज डा अनिल कुमार पोरवाल ने बताया कि दो दिनों की इस परीक्षा में पहली पाली में स्टिल लाइफ की परीक्षा थी, शाम को मेमोरी ड्राइंग तथा पहली अक्तूबर को प्रातः डिजाइन तथा सायंकालीन पाली में जियोमेट्री ड्राइंग परीक्षा होगी। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में गिने चुने केंद्रों पर आयोजित होती है। नकल विहीन परीक्षा के लिए संजीव कुमार के नेतृत्व में सचल दल बनाया गया है।

~वेदव्रत गुप्ता__

 

Related Articles

Back to top button