123 विद्यार्थियों का परीक्षण, 18 को मिले दिव्यांगता सर्टिफिकेट

जसवंतनगर(इटावा)। ब्लॉक संसाधन केंद्र जसवन्तनगर पर बुधवार को 123 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया । इनमे 18 को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र दिए गए। 70 बच्चों को जाॅच के लिए सैफई व जिला अस्पताल भेजा गया।

समग्र एवं समेकित शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तगर्त 6 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैम्प लगाया गया था। डाॅ बलराज सिंह नोडल चिकित्साधिकारी, डा. जे.पी. चौधरी नाक-कान, गला रोग विशेषज्ञ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डा विष्णु मेहरोत्रा, डाॅ सुशील कुमार द्वारा कुल 123 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करते हुए 18 को प्रमाण पत्र दिए गए। पूर्व में बने प्रमाण पत्र को लेकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र यूनिक आईडी के लिए आनलाईन पंजीकरण होगा।

खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार ने इस दिव्यांगता प्रमाण पत्र का प्रयोग सरकारी बसों रेलवे रियायत प्रमाण पत्र आदि में करने तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र के महत्व तथा सरकार की अनेक प्रकार की सुबिधाओं से अवगत कराया।

——–

Related Articles

Back to top button