छेड़छाड़ करने पर रिपोर्ट दर्ज

*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव की प्रार्थिनी ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि बीते 17 सितंबर को 12 बजे के करीव वह बाल धोने के लिए शैम्पू कल्लू की दुकान से साबुन लेने जा रही थी तभी ग्राम निवासी विवेक पुत्र श्यामबाबू काछी ने रास्ते में छेड़ छाड़ कर अश्लीलता पूर्ण वात करने लगा। जब वह पीछा छुड़ाकर दूसरी गली से जा रही थी उसी समय वदनियत से उक्त विवेक ने हाथ पकड़ कर अश्लीलता करने लगा , तभी उसने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आवाज पहचान कर तभी उसकी बडी वहिन दौडकर आई तो यह कह कर कि यदि रिपोर्ट की या कोई कानूनी कार्यवाही की तो तुम्हारे साथ तुमारी वहिन का पूरा परिवार नष्ट करने की धमकी देकर वह भाग गया। प्रार्थिनी व उसकी वहिन व परिवार का जान माल का खतरा है। जब मैं 17 सितंबर को घटना की रिपोर्ट करने थाने आ रही थी तभी रास्ते में विवेक के साथ उसके पिता श्याम बाबू व बडा पुत्र अभिषेक रास्ता घेरे रहे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button