पूर्वी उत्तर प्रदेश का पहला मेंटर इंस्टिट्यूट बना गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग
गोरखपुर – गोरखपुर नर्सिंग शिक्षण एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाने वाले गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के खाते में एक नायाब उपलब्धि जुड़ गई है। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय से संबद्ध इस नर्सिंग कॉलेज को उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने मेंटर इंस्टीट्यूट घोषित किया है। मेंटर इंस्टीट्यूट घोषित होने से गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य नर्सिंग कॉलेजों/संस्थानों के लिए पथ प्रदर्शक व परामर्शदाता की भूमिका का निर्वहन करेगा।
नर्सिंग क्षेत्र को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तंत्र की आधारशिला समझा जाता है। इस क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार और सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में नर्सिंग शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों में संसाधन से लेकर योग्य फैकल्टी की उपलब्धता तथा समग्र रूप में नर्सिंग क्षेत्र की गुणवत्ता में सुधार के लिए उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा राज्य के 12 नर्सिंग कॉलेजों/संस्थानो को मेंटर इंस्टीट्यूट के रूप में चयनित किया गया है। इनमें से लखनऊ और गोंडा के एक-एक कॉलेजों के बाद शेष समूचे उत्तर प्रदेश में मेंटर इंस्टीट्यूट के रूप में एकमात्र गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग का चयन किया गया है। मेंटर के रूप में उन नर्सिंग कॉलेजों को चुना गया है जो इंडियन नर्सिंग काउंसिल और उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा तय सभी मानकों पर खरे उतरे हैं। स्टेट मेडिकल फैकल्टी से आए विशेषज्ञों द्वारा संसाधन, तकनीकी, शैक्षणिक स्टाफ आदि के गहन एवं कड़े परीक्षण के बाद गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग को मेंटर इंस्टीट्यूट के रूप में चयनित किया गया है।