चेहरे पर मौजूद ब्लैक हेड्स को साफ करने के लिए आप भी जरुर अपनाए ये सरल नुस्खे
धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर गंदगी जम जाती है। जिसको कितना भी मॉइश्चराइजर या फेसपैक के जरिए साफ किया जाए लेकिन नाक और चिन यानी ठोढ़ी के पास काले-काले धब्बे से जमा हो जाते हैं जो देखने में बेहद खराब लगते हैं।
हालांकि पार्लर में जाकर इनसे छुटकारा मिल सकता है। लेकिन घर पर भी इन आसान तरीको से ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाया जा सकता है।
आप आलू की स्लाइस की मदद से भी अपने चेहरे के ब्लैक हेड्स साफ कर सकती हैं. इसके लिए बस आलू की स्लाइस से ब्लैक हेड्स वाली स्किन पर मसाज करें और बाद में साफ कर दें. इससे भी फायदा मिलेगा.
चीनी और नमक के मिश्रण को ब्लैक हेड्स पर लगा कर मसाज करने से भी ब्लैक हेड्स साफ होने लगते हैं. इसके अलावा बेसन में दही और थोड़ा सा नमक मिला कर यह मिश्रण ब्लैक हेड्स वाली जगह पर लगाएं, चेहरा भी साफ होगा और ब्लैक हेड्स भी धीरे-धीरे साफ होने लगेंगे.
गुलाब जल में नमक मिला कर ब्लैक हेड्स की जगह लगाएं. इसके बाद इस मिश्रण को ब्लैक हेड्स वाली जगह पर रगड़ें. सप्ताह में इसको कई बार करें. धीरे-धीरे ब्लैक हेड्स साफ होने लगेंगे.