आज शाम 5 बजे रखी जाएगी Sidharth Shukla के लिए प्रेयर मीट, इस एक्टर ने शेयर की जानकारी

टीवी के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार 2 सितम्बर को निधन हो गया. वे 40 साल के थे. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जाता है. सिद्धार्थ की मौत के बाद से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

सिद्धार्थ के परिवार द्वारा जूम लिंक शेयर किया जाएगा, जिसके माध्यम से फैन्स भी प्रेयर मीट से जुड़ सकेंगे. सिद्धार्थ की मौत के बाद से उनके परिवार के लोग और फैंस बेहद दुखी हैं. सिद्धार्थ की मौत के बाद से कई टीवी सेलेब्स उनसे जुड़ी यादें शेयर कर रहे हैं.

सुबह को दिवंगत एक्टर की प्रार्थना सभा का पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करणवीर ने लिखा, “आइए आज शाम 5 बजे हमारे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के लिए खास प्रार्थना और आशीर्वाद के लिए एक साथ आते हैं, जो उनकी मां रीता आंटी और उनकी बहनों नीतू, प्रीति और शिवानी दीदी ने आयोजित की है.”

Related Articles

Back to top button