बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने के बाद लकी अली का नया खुलासा, “इस जगह पर बदतमीजी बहुत है, सीखने के लिए कुछ नहीं”

सिंगर लकी अली ने अपनी आवाज के दम पर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। साल 2017 में लकी के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले ने सभी को शॉक कर दिया।वह 37 वर्ष साल के थे जब उनका पहला एल्बम सुनो 1996 में रिलीज हुआ था।

फेमस कॉमेडियन महमूद के बेटे अली आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। लकी अली ने म्यूजिक इंडस्ट्री के रिटायरमेंट के फैसले ने सभी को हैरत में डाल दिया था। एक पुराने इंटरव्यू में लकी अली ने बॉलीवुड छोड़ने की काफी शॉकिंग वजह बताई थी।

लकी से जब बॉलीवुड छोड़ने के पीछे की वजहों को लेकर सवाल पूछा गया तो सिंगर ने बताया थी कि यहां बदतमीजी बहुत है, बीते कुछ सालों में बॉलीवुड काफी बदल गया है।गायक-अभिनेता ने कहा था, ‘इस जगह पर बदतमीजी बहुत है। इन दिनों जो फिल्में बन रही हैं उनमें प्रेरणा की कमी है और मुझे लगता है कि ऐसी फिल्मों से सीखने के लिए कुछ नहीं है।’

इन दिनों बॉलीवुड में जिस तरह की फिल्में बन रही उनका समाज पर बहुत गलत प्रभाव पड़ रहा है। इन फिल्मों की वजह से आज कल लोग ज्यादा हिंसक होते जा रहे हैं।  लकी पिछले काफी समय से लगातार लाइव शो और कॉन्सर्ट कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button