कोरोना के बाद चमकी बुखार ने किया लोगों को बेहाल, इस रज्य में अभी-अभी जारी हुआ ALERT

 बिहार के गोपालगंज जिले में चमकी बुखार का कहर शुरू हो गया है. सोमवार को अलग-अलग जगहों से तीन मरीजों को सदर अस्पताल में लाया गया, जिनमें एक मरीज को सदर अस्पताल से रेफर किया गया.

जबकि दो मरीज निजी अस्पतालों में दिखाने के बाद परिजन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए. गोपालगंज में जून 2019 में चमकी बुखार से दो बच्चों की मौत हो चुकी है. इस बार सदर अस्पताल में दो मरीजों के पहुंचने की पुष्टि हुई है, जबकि निजी अस्पतालों से दो मरीज रेफर किए गए हैं.

सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने कहा कि सभी अस्पतालों के चिकित्सा पदाधिकारियों को अलर्ट करते हुए डॉक्टर व कर्मियों की छुट्टियां रद्द की जा रहीं हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि गोपालगंज में एईएस (AES) के लक्षण मिलने के बाद एहतियातन अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है.

 

 

Related Articles

Back to top button