आयुष्मान भारत:-हर लाभार्थी के कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया
महेवा। राहुल तिवारी
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनारोग्य योजना के तहत गाँव -गाँव बनने वाले आयुष्मान कार्ड के लिये पँचायत सहायकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थियों के कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया तथा युद्धस्तर पर हर लाभार्थी के कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया ।
आयुष्मान भारत के जिला सूचना प्रबन्धक विनीत चौधरी ने सभी मौजूद पँचायत सहायकों को पोर्टल पर नाम फीड करने , सूची का प्रदर्शन करने व हर लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया ,सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत ने सभी पँचायत सहायकों को किसी भी तरह की ढिलाई न करने व प्रत्येक लाभार्थी का कार्ड हर हाल में बनबाने का निर्देश दिया ।इससे लाभार्थी को 5 लाख तक का इलाज निशुल्क होगा ।
इस अवसर पर पँचायत सहायक आशा देवी , ऋषभ दुबे ,ज्योति शाक्य ,आंकाक्षा ,उपेन्द्रकुमार,वर्तिका ,काजल ,सुशील कुमार आदि मौजूद रहे ।