वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉ० विपिन ताडा ने दर्जनों उपनिरक्षकों के कार्यक्षेत्र बदलते हुए ख़ाली पड़ी चौकियों के प्रभारी नियुक्त किए

सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने जनपद में कानून व्यवस्था को चाकचौबंद रखने के लिए दर्जनों उपनिरक्षकों के कार्यक्षेत्र बदलते हुए ख़ाली पड़ी चौकियों के प्रभारी नियुक्त किए। जिनमें उप निरीक्षक अजय कुमार को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना देवबंद, उप निरीक्षक अजय कसाना को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी चंद्रनगर थाना सदर बाजार, उप निरीक्षक सत्येंद्र शर्मा को थाना जनकपुरी से चौकी प्रभारी कस्बा गागलहेडी, थाना गागलहेडी उप निरीक्षक नवीन सैनी को थाना गागलहेडी से चौकी प्रभारी लश्करपुर थाना फतेहपुर, उप निरीक्षक सत्येंद्र यादव को थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी शाकुंभरी देवी थाना मिर्जापुर, उप निरीक्षक रोहिताश सिंह को थाना कोतवाली देहात से चौकी प्रभारी सराय थाना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक दीपचंद को थाना जनकपुरी से चौकी प्रभारी बेहट रोड थाना कोतवाली देहात, उपनिरीक्षक रौबिल्स कुमार को थाना कोतवाली देहात से चौकी प्रभारी चुनहेटी थाना रामपुर मनिहारान, ब्रह्मजीत सिंह को थाना बेहट से चौकी प्रभारी पुवांरका थाना कोतवाली देहात, वेदप्रकाश को थाना रामपुर मनिहारान से चौकी प्रभारी मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान, संदीप कुमार को चौकी प्रभारी हथनीकुंड थाना मिर्जापुर, सचिन त्यागी को सरसावा से चौकी प्रभारी अम्बेहटा पीर थाना नकुड़, अशोक कुमार को थाना मंडी से चौकी प्रभारी खाताखेड़ी थाना मंडी, विपिन मलिक को थाना कुतुब शेर से चौकी प्रभारी पूजनेकी थाना बेहट, राहुल देशवाल को चौकी प्रभारी कस्बा गागलहेडी थाना गागलहेडी से चौकी प्रभारी किशनपुरा थाना कोतवाली नगर बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button