*आवश्यक सूचना*

इटावा थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत धोंकरन टोला की एक 20 वर्षीय महिला जिसका नाम रीता देवी है जोकि बिना बताए घर से लापता हो गई, जिसकी गुमशुदी पति रजनीश के द्वारा थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई है अगर किसी भी व्यक्ति को इस महिला की कोई भी जानकारी हो य मिले तो तत्काल थाना कोतवाली 945440 3276 और विवेचक SI संजय दुबे के नंबर 8299181662 पर अवगत कराने का कष्ट करें बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और महिला के मिलने के बाद उस व्यक्ति को उचित इनाम भी दिया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button