पिता ने परिजनों के साथ मिलकर पुत्री को बनाया बंधक कराया भूमि का बैनामा
पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी दे बैंक से निकलाये एक लाख रुपये
बिधूना,औरैया।* पुत्री ने अपने पिता समेत परिजनों पर जबरन बंधक बनाकर और बच्चों और पति को जान से मारने की धमकी देकर बैंक से एक लाख रुपए निकलवाने के साथ उसकी भूमि का बैनामा भी कराने की पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। घटना के कई दिन बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने का भी पीड़िता द्वारा आरोप लगाते हुए जल्द न्याय न मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है।
बिधूना तहसील के अंतर्गत बेला थाना क्षेत्र के ग्राम दलीपपुर बांधमऊ निवासी सरोजिनी पाल पत्नी धर्मवीर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसका पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है वह अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है। तभी मौका पाकर उसके पिता रामपाल पुत्र रुस्तम अपने भाई रामसनेही व अमर सिंह बबलू बलवीर विश्राम श्यामसुंदर रामविलास आज परिवारी जनों के साथ आए और एक राय होकर उसे दबोच लिया और तमंचा दिखाकर उसका मोबाइल छीन लिया और उसके बच्चों को घर के कमरे में बंद कर दिया। शिकायती पत्र में कहा गया है कि बाद में उक्त लोग उसे बंधक बना कर बांधमऊ ले गए जहां शारीरिक व मानसिक प्रताड़ित करने के साथ बच्चों व पति को जान से मारने की धमकी देकर बड़ौदा यूपी बैंक बांधमऊ शाखा से उसके खाते से 100000 रुपए निकलवा लिए बाद में यह रुपए बलवीर व रामविलास ने ले लिए और उसे सीधे तहसील कार्यालय लाए जहां बच्चों व पति को जान से मारने की धमकी देकर जबरन उससे उसकी भूमि का बैनामा करा लिया। बाद में उपरोक्त लोगों के चंगुल से मुक्त होने के बाद उसने अपने पति को सूचना दी जिस पर उसके पति आए किंतु उपरोक्त आरोपी पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वही इस संबंध में पीड़िता का कहना है कि कई दिन से कार्रवाई के लिए चक्कर काटने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यदि जल्द आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई ना हुई तो वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व पुलिस के उच्चाधिकारियों से करेगी।