इटावा क्षेत्र के आर.जी. पैलेस बसरेहर रोड पर सांप निकलने से हड़कंप मच गया
इटावा-प्रदीप चंद ने पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कान) सचिव एवं वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान को सूचना दी।संजीव चौहान ने वन विभाग को सूचना देते हुए स्कॉन टीम मौके पर पहुंची कार्यालय में इनवर्टर के पीछे छुपे सांप को कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ा जा सका।*
*संजीव चौहान ने बताया कि यह रैट स्नेक है।जिसे लोग घोड़ापछाड़ भी कहते हैं करीब इसकी लम्बाई 7 फिट रही होगी।*
*संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये हैं पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।*
*उप प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा संजय सिंह के निर्देशन पर उसके प्राकृतिकवास में सकुशल छोड़ दिया गया।*