Virat Kohli बने पहले ऐसे खिलाडी, फॉर्म के साथ ट्वीटर में फॉलोअर्स की हुई बढ़त
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार 13 सितंबर 2022 को ट्विटर पर एक अनोखी उपलब्धि अपने नाम की है।एशिया कप 2022 में उन्होंने अपनी फॉर्म में शानदार वापसी भी कर ली है और वापसी के साथ ही ट्वीटर पर उनकी फैन फॉलोइंग में भी बढ़त देखने को मिली।
विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या 50 मिलियन के पार हो गई है। भारत में अब उनका तीसरा सबसे बड़ा ट्विटर अकाउंट हो गया है, जिस पर 50 या 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
ट्वीटर पर फॉलोअर्स की लिस्ट में विराट कोहली ने एक खास मुकाबम हासिल कर लिया है।पिछले तीन साल से खराब फॉर्म का शिकार हो रहे विराट कोहली आखिरकार अपने फॉर्म में वापसी कर चुके हैं।
एशिया कप 2022 में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की। इसी के साथ एक बार फिर हर जगह अब विराट के प्रदर्शन पर ही बातें चल रही है। खराब फॉर्म में होने के बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग में कोई गिरावट नहीं आयी थी लेकिन अब फॉर्म में वापसी के साथ फैन फॉलोइंग में बढ़ोतरी जरूर हुई है।