ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे शिखर धवन
टीम इंडिया अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 वनडे सीरीज खेलेगी.ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे अहम खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
शिखर धवन को कप्तानी मिलना तय है। टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होना है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को कप्तानी सौंपी जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड से पहले कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली हार्दिक पांड्या जैसे कुछ खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है.
इसके अलावा हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाने वाले वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया जा सकता है.इससे पहले भारत 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा।
पहला टी20 मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। दूसरा मैच महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2022 को गुवाहाटी में खेला जाएगा, इसके बाद 4 अक्टूबर को इंदौर में आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा।