हक औऱ हिस्सेदारी के लिए बहुजन समाज निरन्तर संघर्ष करे:दददू प्रसाद
जसवंतनगर(इटावा)। बहुजन समाज के लोगों को अपने हक व हिस्सेदारी के लिए जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी का संकल्प लेकर निरंतर प्रयास और बुनियादी शिक्षा व रोजगार के अवसरों, शासन प्रशासन में हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए निरंतर संघर्ष करना होगा।। उ.प्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने यह बात यहां सामाजिक परिवर्तन मिशन के तहत आयोजित गोष्ठी एवं कैडर कैंप को संबोधित करते कही है। बाबा साहब अंबेडकर ने लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रयासो को हमे आगे बढ़ाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि जाति वर्ण व्यवस्था के कारण बहुजन समाज तरक्की नहीं कर सका है।
सामाजिक परिवर्तन मिशन के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह खोड़े ने कार्यक्रम का संयोजन और अध्यक्षता भंते सुमित वर्धन ने की। डॉ पन्नालाल खोड़े ने भी संबोधित किया। पाल सिंह, महेश सिंह यादव, गिरराज सिंह यादव, हासिम खान, विकास यादव आदि मौजूद थे।