सर्राफ की मौत पर फूटा गुस्सा-शव रखकर हाईवे जाम
शिकायत पर चौकी प्रभारी हुए लाइनहाजिर
भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र कस्बा भरथना में रविवार की सुबह करीब पौने 8 बजे नगर के कुछ लोगों का आक्रोश उस समय फ़ूटपडा जब बीते दिनों हुई मारपीट में घायल हुए नगर के एक सर्राफ की इलाज के दौरान शनिवार को दुःखद मौत होने जाने के बाद जैसे ही सर्राफ का शव घर पहुँचा,जिसपर गुस्साए परिजनों के साथ नगर के कुछ लोगों ने मृतक सर्राफ का शव नगर के मुख्य मौना स्वीट हाउस चौराहा पर रखकर इटावा-कन्नौज हाईवे जाम कर दिया।
मृतक सर्राफ का शव रखकर हाईवे जाम करने की खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
जिसपर भरथना उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स के साथ जाम स्थल पर मौके पहुँच गये और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास करने लगे। लेकिन मृतक के परिजन व आक्रोशित समर्थक दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ गए। और हाईवे पर लगे जाम को खोलने के लिए तैयार नही हुए।
कुछ देर बाद जाम स्थल पर पहुँचे एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने मृतक के परिजनों व आक्रोशित लोगों पुलिस चौकी में बुलाकर उनकी मांग को समझा और तत्काल कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए करीब ढाई घण्टे से लगा जाम करीब साढ़े 10 बजे स्वतः ही आक्रोशित लोगों ने शव हटाकर जाम खोल दिया।
घटना क्रम के इस प्रकरण में एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने भरथना कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार भरथना कोतवाली कस्बा के सर्राफ सौरभ वर्मा उर्फ भोले 45 बर्ष पुत्र विष्णु विहारी वर्मा सरांय रोड़ के एक आवासीय मकान-दुकान को लेकर एक नामजद आरोपी पक्ष से न्यायालय में कानूनी विवाद चल रहा था।
बताया गया है कि बीते 10-12 दिन पूर्व उक्त विवाद को लेकर आरोपी पक्ष ने प्रातः ही सौरभ वर्मा उर्फ भोले को घर से निकलते ही मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही कर हिदायद देकर उपजिलाधिकारी कार्यालय से छोड़ दिया जबकि उक्त मारपीट के मामले में आरोपी पक्ष की तरफ से एससी,एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में सौरभ वर्मा उर्फ भोले के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया था।
आपको बतादें इस बीच मारपीट से घायल सौरभ वर्मा उर्फ भोले की अचानक तवियत विगड़ गई जिसपर परिजनों ने सौरभ को इलाज हेतु आगरा जे पुष्पांजलि हास्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान सौरभ की शनिवार को दुःखद मौत हो गई।
मृतक के भाई गौरव वर्मा उर्फ शोले पुत्र विष्णु विहारी वर्मा ने बताया भरथना नगर के मोहल्ला सरांय रोड़ स्थित एक आवासीय दुकान मकान को लेकर नामजदों के मध्य न्यायालय में विवाद विचाराधीन है। जिसको लेकर आरोपी नामजदों ने विगत 30 अगस्त को भोर होते ही मृतक भाई सौरभ वर्मा उर्फ भोले सहित उसकी बुजुर्ग माँ प्रकाशवती को मारपीट कर घायल कर दिया था।
एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि मृतक सौरभ वर्मा की बुजुर्ग माँ प्रकाशवती के प्रार्थना पत्र के आधार पर पांच नामजदों के विरुद्ध बीते दिन शनिवार को ही मारपीट का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है,जिसमें नामजद दो आरोपियों को प्रदीप उर्फ रज्जन व शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष तीन फरार नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण में भरथना कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर किया गया है।
सर्राफ सौरभ वर्मा की मौत के बाद इटावा-कन्नौज हाईवे अन्तर्गत भरथना कस्बा के मुख्य चौराहा मौना स्वीट हाउस पर आक्रोशित लोगों द्वारा शव रख कर जाम लगाने की खबर मिलते ही दिवियापुर के विधायक प्रदीप यादव,इटावा सांसद प्रो०राम शंकर कठेरिया के प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल,भरथना प्रेस क्लब अध्यक्ष दिवाकान्त शुक्ला,सभासद शिवराम सिंह यादव,अंशू सिंह वर्मा,छुल्लू यादव सहित कई गणमान्य लोग पहुँच गये। इससे पूर्व जाम स्थल पर आक्रोशित लोगों की भीड़ को नियन्त्रित करने को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने घटना क्रम के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए बकेवर,ऊसराहार के अलावा कई थानों का फोर्स बुला लिया था। जाम स्थल पर प्रभारी निरीक्षक के०एल०पटेल प्रत्येक व्यक्ति पर नजर जमाये हुए थे।