विश्व साक्षरता दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी

उदी,इटावा।विकासखंड बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदी स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर विद्यालय परिवार के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बच्चों ने,मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ।आधी रोटी खाएंगे हम भी पढ़ने जाएंगे,हम भी स्कूल जाएंगे पापा का मान बढ़ाएंगे इत्यादि नारे लगाकर स्कूली छात्रों ने लोगों को पढ़ाई-लिखाई के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक डा.ब्रजमोहन गुप्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस विश्व भर में 8 सितंबर को मनाया जाता है।इसका मुख्य उद्देश लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और मानव विकास व चेतना को बढ़ावा देना है।यह दिन हमें साक्षरता के महत्व की याद दिलाता है,इसलिए हम सबको शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने की जरूरत है।इसके लिए छोटे कस्बे गांव में साक्षरता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना हमारा कर्तव्य बनता है।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक सूर्यभान यादव,दिनेश कुमार वर्मा,काजल शाक्य,मोहम्मद शमी,दिनेश पटेल सहित सभी छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button