टी 20 विश्व कप 2022 के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम की हुई घोषणा, देखें प्लेयर्स की लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले वाले टी 20 विश्व कप 2022 के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में 37 वर्षीय ऑलराउंडर रूलोफ वैन डेर मेर्वे और दाएं हाथ के बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन की वापसी के साथ वैश्विक आयोजन के लिए एक मजबूत टीम का ऐलान किया गया।

स्कॉट एडवर्ड्स टीम का नेतृत्व करेंगे और ऑलराउंडर एकरमैन उप-कप्तान होंगे जो मध्यम गति से भी गेंदबाजी कर सकता है। आईसीसी ने मुख्य कोच रेयान कुक के हवाले से कहा, हमने आगामी टी20 विश्व कप के लिए युवाओं अनुभव के रोमांचक मिश्रण के साथ एक संतुलित टीम बनाई है।

नीदरलैंड, जिसने क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है, को नामीबिया, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।

टी20 विश्व कप के लिए नीदरलैंड की टीम :

स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगन वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामनुरु, मैक्स ओ’डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।

Related Articles

Back to top button