जब पूनम ढिल्लो ने ऋषि कपूर का सबके सामने उड़ाया था मज़ाक कहा-“तुम 10वीं पास हो, मैं…”
![](https://madhavsandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/Rishi-Kapoor-got-a-hot-lip-kiss-symbol-by-gorgeous-Poonam-Dhillon.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो ने खुलासा किया है कि वह अपने करियर की शुरुआत में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर से काफी डरी हुई थीं. उन्हें बताया कि ऋषि कपूर को लगता था कि उनकी अंग्रेजी भाषा पर पकड़ सबसे बेहतर और वह छोटी-छोटी गलतियों पर भी दूसरों को सुधार सकते थे.
एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने कहा, “चिंटू हमेशा सोचता था कि वह किसी और से बेहतर अंग्रेजी जानता है. मैं उसका मजाक उड़ाती थी. मैं कहती थी कि आप 10वीं पास हैं और मैंने ग्रेजुएशन किया है इसलिए मुझे चैलेंज न दें.”
उन्होंने कहा, “मैंने बहुत कम उम्र में एक्टिंग करने की शुरुआत कर दी थी. कभी कभी मुझे उन्हें देखकर डर लगता था. लेकिन बाद में जब हम एक दूसरे को जानने लगे तो मैंने पीछे हटना शुरू कर दिया.”