विकिपीडिया की क्लास लगाकर एक बार फिर विवादों में आए मिलिंद सोमन, सोशल मीडिया पर लिख दी ये बात
एक्टर मिलिंद सोमन उम्र का आधा पड़ाव पार कर चुके है.लेकिन आज भी लड़कियों के बीच काफी फेमस है. फैन्स उनके लुक और फिटनेस के दीवाने है. सोशल मीडिया पर भी मिलिंद काफी एक्टिव है. उन्होंने विकिपीडिया की क्लास लगाते हुए कुछ मजेदार ट्वीट्स किए है.
विकिपीडिया पेज पर मिलिंद सोमन के बारे में दी गई जानकारी में कुछ गलती है. इसमें मिलिंद के बर्थडे की दो डेट दी हुई है.जिनमें से एक पिछले साल यानि 2020 की बताई गई है. वहीं जब मिलिंद ने इस जानकारी को देखा तो उन्होंने इसकी एक फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, क्या किसी ने विकिपीडिया हैक कर लिया है?
इसके मुताबिक मैं पिछले साल दो अलग अलग तारीख पर पैदा हुआ. बता दें कि विकिपीडिया पर मिलिंद की दो बर्थ डेट है. जो 4 नंवबर 2020 और 28 जुलाई 2020 है. मिलिंद के इस कदम के बाद विकिपीडिया ने अपनी गलती सही कर दी है.
पर लिखा कि, बताया गया है कि न्यूड दौड़ने की वजह से मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ मेरा मतलब है कि मैं दौड़ा और वो तस्वीर मेरे इंस्टाग्राम पेज पर भी है, लेकिन केस दर्ज?