जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

अम्बेडकर नगर – जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन. एवं अपर पुलिस अधीक्षक, संजय राय द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण भारी पुलिस बल के साथ किया गया । कश्मीर के पी.एस.ए. के अंतर्गत निरूद्ध तथा इस जनपद एवं बलिया से स्थानांतरित होकर आए बन्दियों से उनके खानपान, बिस्तर, चिकित्सा व्यवस्था, मुलाकात पी.सी.ओ. से वार्ता तथा साफ सफाई के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिलने पर संतोष जताया। अहातों में जाकर बैरकों की सघन तलाशी करायी गई कोई भी निषिद्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई। तत्पश्चात् अस्पताल का भ्रमण किया वहां भर्ती बंदियों के स्वास्थ्य के संबंध में पूछ-ताछ किए, किसी बंदी द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई। संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता तथा शांतिपूर्ण माहौल एवं फूल पौधों की सजावट देखकर उन्होंने कारागार प्रशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान बंदिनियों द्वारा सिलाई का कार्य किया जा रहा था। जिसे देख जिलाधिकारी ने रचनात्मक कार्यों के कार्यान्वयन करने हेतु अपना सहयोग प्रदान करने का आवश्वस्त दिया। तथा बंदिनियों के बच्चों को दूध व फल प्राप्त होने बावत पुछताछ की गई, बंदिनियों द्वारा किसी प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं की गई। जेल चिकित्साधिकारी को बच्चों के समस्त टीकों को पुर्ण कराने के निर्देश देने के साथ समस्त कारागार में कीटनाशक का छिडकाव कराने हेतु निर्देशित किये। निरीक्षण के समय जेलर गिरिजा शंकर, चिकित्साधिकारी, डॉ पुष्पेन्द्र प्रताप, डिप्टी जेलर छोटेलाल सरोज व अबसार अहमद समेत समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button