मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय गैंग के 4 शातिर चोर गिरफ्तार

जनपद मैनपुरी। मैनपुरी जनपद में 21 अगस्त को उपकेंद्र मंछना में अज्ञात बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर उपकेंद्र मंछना पर रखे 3 एमवीए परिवर्तक से कॉपर व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे।घटना की विभाग द्वारा अज्ञात लोगों पर अभियोग दर्ज कराया था।

पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीमें लगा दी।
आज मुखविर द्वारा सूचना मिली कि मंछना विजली घर से तांबा चोरी की घटना से संबंधित बदमाश पिक अप गाड़ी से उक्त तांबे को लेकर हुसैनपुर सुगांव रोड की तरफ आ रहे हैं।
पुलिस मौके पर पहुंची पिक अप गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने रूकने के लिए इशारा किया तो बदमाशों ने गाड़ी को तेज कर दिया। फिर घिरते देख पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने दिलेरी दिखाते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।इनके कब्जे से 700 किलो ग्राम कॉपर तार ,एक मैक्स पिकअप गाड़ी, तीन तमंचा 315 बोर ,कारतूस, 4150 रूपया बरामद किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button