सुल्तानपुर के अनमय सिंह को लगेगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष ( विवेकाधीन कोष ) से मांगी गई उक्त धनराशि

सुल्तानपुर। सात माह के दुधमुंहे अनमय सिंह की जान अब बचने की संभावना बढ़ गई है। अनमय को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) टाइप ONE नाम की बीमारी है।

इस रोग के इलाज के लिए जो इंजेक्शन आता है, उसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है।
सुल्तानपुर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन से इस संदर्भ में मदद के लिए शासन को पत्र लिखा है। DM ने लिखा है कि जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी हुई कि कोतवाली नगर के सौरमऊ स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी सुमित कुमार सिंह का पुत्र अनमय सिंह (7 माह) को गंभीर बीमारी है। इसकी जांच SDM द्वारा कराई गई तो पुष्टि भी हुई।
बीमारी पकड़ में तब आई जब 3 माह पहले अनमय की शारीरिक ग्रोथ में कुछ कमी हुई, परिवार ने उसे दिल्ली के सर गंगा राम और एम्स जैसे बड़े अस्पताल में दिखाया। वहां पता चला कि अनमय को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी यानी SMA टाइप वन नाम की गंभीर बीमारी हो चुकी है।
जो करोड़ों बच्चों में एकाध को ही होती है।
इस बीमारी के लक्षण मात्र 6 माह में ही आने लगते हैं और 2 साल के भीतर ही बच्चे की मौत हो जाती है। इस बीमारी में जो इंजेक्शन लगता है उसमें एक इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपये है।

Related Articles

Back to top button