परशुराम सेवा समिति इटावा का मेधावी सम्मान समारोह 28 अगस्त को*

इटावा/इकदिल। परशुराम सेवा समिति इटावा के तत्वावधान में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन 28 अगस्त दिन रविवार को प्रात: 10 बजे से वैंकट हाल नगर पंचायत इकदिल में आयोजित किया जायेगा l परशुराम सेवा समिति उ. प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील सम्राट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टर मीडिययेट में 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा l उन्होंने बताया कि छात्र छात्रायें आधार कार्ड व अंक पत्र की फोटो कॉपी व एक फोटो साथ में लेकर आयें l प्रदेश अध्यक्ष डा. सम्राट ने परशुराम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों से कार्यक्रम में निर्धारित समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है l