भरथना के अजीत ने इंडिया ओपन नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सबसे अधिक दूरी पर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता
इससे पहले विश्व पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता आदि सहित देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश,प्रदेश व गांव का नाम रोशन कर चुके है

भरथना/भरथना के नगला विधी (साम्हो) गांव निवासी सुभाष चन्द्र यादव के पुत्र अजीत यादव ने कर्नाटक के बेंगलौर में आयोजित दो दिवसीय चतुर्थ इंडिया ओपन नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में यूपी राज्य की ओर से खेलते हुए जेवलिन थ्रो में 60.12 मीटर दूरी पर भाला फेंककर सबसे अधिक 991 अंक हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया,दूसरे नंबर महाराष्ट्र के सचिन ख़िलारी व तीसरे नंबर पर हरियाणा के मनजीत रहे,जिन्हें क्रमशः रजत व कांस्य पदक दिए गए।
बताते चले अजीत यादव इससे पहले विश्व पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता आदि सहित देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश,प्रदेश व गांव का नाम रोशन कर चुके है, उन्होंने वर्ष 2017 में ट्रेन यात्रा के दौरान दोस्त की जान बचाने में अपना बायां हाथ गंवा दिया था,वह ग्वालियर से शारीरिक शिक्षा व खेल विषय पर पीएचडी कर रहे है।
अजीत की सफलता पर पिता सुभाष चन्द्र,मां पुष्पा देवी,चाचा नीरज यादव शेरा आदि परिजनों सहित ग्रामीणों ने खुशी जाहिर कर उज्जवल भविष्य की कामना की।