राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 सितंबर 2021 के संबंध में जनपद के समस्त बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन

मथुरा से अजय ठाकुर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश मथुरा श्री विवेक संगल के मार्गदर्शन में दिनांक 02 सितंबर 2021 को ए. डी. आर भवन, जनपद न्यायालय, मथुरा में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री देवकांत शुक्ला, अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, मथुरा द्वारा तथा संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा किया गया।

इस बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक केनरा बैंक, जिला कॉर्डिनेटर भारतीय स्टेट बैंक के साथ साथ इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आर्यावर्त बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा आदि के कॉर्डिनेटर, प्रबंधक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आयोजित बैठक में समस्त बैंक अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण हेतु चर्चा की गई तथा यह अपेक्षा की गई की राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 सितंबर 2021 में अधिकतम वादों को चिन्हित करते हुए उनका निस्तारण कराए जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। बैंक अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराया जाएगा।

बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी-अपनी बैंक वादों से संबंधित नोटिस तैयार कर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा में सूची सहित प्रस्तुत करें, जिससे कि समयान्तर्गत नोटिसों की शत-प्रतिशत तामिला पक्षकारों के मध्य कराई जा सके।

Related Articles

Back to top button