जयोत्री एकेडमी द्वारा विशाल व भव्य तिरंगा पदयात्रा निकाली गई

नेतागण व प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए

भरथना/मंगलवार को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जयोत्री एकेडमी भरथना द्वारा भव्य व ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का बतौर अतिथि विधायक राघवेन्द्र गौतम व पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, नीता पोरवाल, चैयरमेन हाकिम सिंह, उपजिलाधिकारी विजयशंकर तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह व एनसीसी कमाण्डेंट इटावा के प्रमुख आर0पी0 सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। साथ ही विद्यालय निदेशक नितिन पोरवाल, प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा, एचओडी शीला मिश्रा ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण, बैज अलंकरण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। यात्रा में बैण्ड बाजा के राष्ट्रीय गीतों के साथ अपने-अपने हाथों में तिरंगा लिये छात्र-छात्राओं व अन्य गणमान्य नागरिकों ने नगर के मुहल्ला गिरधारीपुरा, मन्दिर दानसहाय, आजाद रोड, जवाहर रोड, सरोजनी रोड, बालूगंज होते हुए शहीद पार्क तक भ्रमण किया तथा शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर राष्ट्रहित में उनके द्वारा किये गये बलिदान को नमन किया। यात्रा के साथ रथ पर सवार भारत माता की झाँकी भी आकर्षण का केन्द्र रही। यात्रा में समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब भरथना के पदाधिकारियों का भी विशेष सहयोग रहा। तिरंगा यात्रा के दौरान अरविन्द पोरवाल, सुधा पाण्डेय, मिथलेश पोरवाल, वीरेन्द्र सिंह चौहान, दलवीर यादव, रज्जन पोरवाल, बृजपाल सिंह जादौन, छुन्नी पोरवाल, कुलदीप यादव, निशान्त पोरवाल सहित सैकडों गणमान्य नागरिकों के अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक के0एल0 पटेल, चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह आदि शामिल रहे।

 

Related Articles

Back to top button