आजादी के अमृत महोत्सव पर पुलिस को सम्मानित किया

75 पुलिस कर्मियों (पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मी) को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

इटावा /आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस पेंशनर्स एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया ।
हमारे भारतवर्ष की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत स्वतंत्रता सप्ताह के चौथे दिन आज रविवार को राष्ट्रध्वज फहराने हेतु आम जनमानस को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के क्रम में वरिष्ठ अधीक्षक जय प्रकाश सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस पेशनर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस पेशनर्स को तिरंगा वितरित कर शॉल इत्यादि भेंट कर सम्मानित करते हुए उनकी समस्या के लिए त्वरित निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया ।
इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा उत्कृष्ट एवं मानवीय कार्य करने वाले 75 पुलिस कर्मियों (पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मी) को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

Related Articles

Back to top button