पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

इटावा।आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर सुरेश चन्द्र यादव रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट ने ध्वजारोहण किया।*

पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस पर बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें सर्वप्रथम विजई विश्व तिरंगा प्यारा गीत की प्रस्तुति ने खूब वाहवाही बटोरी,इसके बाद बच्चों ने ए वतन ए वतन,ओम नमः शिवाय जैसे तमाम समूह व एकल नृत्य और गायन की प्रस्तुति की।बच्चों द्वारा प्रस्तुत जय जवान जय किसान नृत्य नाटिका खूब सराही गई।

इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने सभी बच्चों को व उनके अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं झंडा फहराने के नियम और उसके सम्मान करने के तरीके को बच्चों को समझाया।

प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने छोटे-छोटे बच्चों को जिन्होंने विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वेशभूषा में प्रस्तुति दी उन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।अंत में राष्ट्र गान एवं मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button