कोविड-19 के कारण चारधाम यात्रा ठप करने के बाद क्या उत्तराखंड में शुरू होगा चुनावी यात्रा का सिलसिला ?

कोविड-19 महामारी के चलते उत्तराखंड में चारधाम यात्रा बेशक ठप है,सियासी दल अपनी चुनावी यात्रा शुरू करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।  कोविड प्रोटोकॉल की दुहाई देने वाली सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपनी-अपनी चुनावी यात्रा या रैलियां शुरू करने के लिए कमर कस ली है।

सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर निर्णय नहीं ले पा रही है। इसकी मुख्य वजह कोरोना संक्रमण का खतरा है। राज्य में बेशक कोरोना संक्रमण की दर अब काफी कम हो चुकी है, लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। लिहाजा चारधाम यात्रा शुरू होने की सूरत अभी दिख नहीं रही है।

इन रैलियों में बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है। इस भीड़ में कोविड गाइडलाइन के अनुरूप उपयुक्त व्यवहार कराना आसान नहीं है। कांग्रेस आज शुक्रवार को खटीमा से परिवर्तन यात्रा का आगाज करेगी। यह यात्रा पूरे प्रदेश में होगी। यात्रा जहां जाएगी वहां सभाएं होंगी, जिनमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे।

Related Articles

Back to top button