विक्टर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तिरंगा झंडा लेकर उत्साह के साथ प्रभातफेरी निकाली

भरथना,इटावा।आजादी के अमृत महोत्सव एवं आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर विक्टर पब्लिक इंटर कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं ने तिरंगा झंडा लेकर अत्यंत उत्साह के साथ प्रभात फेरी लगाई तथा भारत मां की जय के नारे लगा कर आसमान को गुंजित कर दिया।

इस अवसर पर बच्चों के साथ साथ डायरेक्टर श्रीमती इंदू सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती अल्पना केशरवानी,टृस्टी रजत सिंह,उद्धव सिंह एवं समस्त शिक्षक उपस्थित थे।तत्पश्चात प्रबंधक रोहन सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती अल्पना केशरवानी ने ध्वजारोहण करके बच्चो के साथ स्वतंत्रता सेनानियों की याद में जय घोष एवं नारों से आसमान गुंजित कर दिया।रंगारंग कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा बच्चों ने अपनी प्रतिभा एवं खुशी का प्रदर्शन किया।*

इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीमती इंदू सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने हाईस्कूल एवं इंटर में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया।समारोह का समापन बच्चों एवं उनके अभिभावकों को मिष्ठान वितरित करके किया गया।*

Related Articles

Back to top button