इटावा, बलरई के पूर्व प्रधान के बेटे की ग्वालियर में दुर्घटना में मृत्यु

साथ में मृतक की बुआ के लड़के की भी मौत *चाचा का प्लांट देखने गया था, ग्वालियर

बलरई के पूर्व प्रधान के बेटे की ग्वालियर में दुर्घटना में मृत्यु
______
*साथ में मृतक की बुआ के लड़के की भी मौत
*चाचा का प्लांट देखने गया था, ग्वालियर
_________
जसवन्तनगर(इटावा)।इलाके के बलरई गांव के पूर्व प्रधान के बेटे की एक दुर्घटना में ग्वालियर में मृत्यु हो गई।उसका शव गांव में पहुंचने पर पूरा गांव शोक में डूब गया।
अश्विनी कुमार पाल उम्र 23 वर्ष पुत्र पूर्व प्रधान बलरई श्यामवीर सिंह सोमवार सुबह ग्वालियर अपने चाचा का आर.ओ प्लांट देखने ग्वालियर गया हुआ था। सोमवार देर शाम अश्विनी अपनी बुआ के लड़के पवन निवासी जसराना, मैनपुरी के साथ ग्वालियर में एक वाहन से चाचा के घर लौट रहा था,तभी किसी वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से अश्विनी और पवन दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। अश्वनी और पवन दोनों के शव ग्वालियर में पोस्टमार्टम के बाद बलरई और जसराना मंगलवार शाम पहुंचे।अश्वनी का अंतिम संस्कार शाम को ही बलरई में हुआ,तो शोकाकुल बलरई गांव के लोग उमड़ पड़े। मृतक अश्विनी नोएडा में नौकरी करता था। अपने दो भाइयों में बड़ा था।

Related Articles

Back to top button