पेड़ में करेन्ट उतरने से किसान पुत्र की हुई मौत* ● पेड़ के चिपक कर गुजर रही है हाईटेंशन विद्युत लाइन,

पेड़ के निकट खड़ा था नवयुवक पेड़ टच होते ही लगा करेन्ट,

*पेड़ में करेन्ट उतरने से किसान पुत्र की हुई मौत*

● पेड़ के चिपक कर गुजर रही है हाईटेंशन विद्युत लाइन,

● पेड़ के निकट खड़ा था नवयुवक पेड़ टच होते ही लगा करेन्ट,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटहरा में मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे एक नवयुवक किसान पुत्र अजय कुमार 16 वर्ष पुत्र अर्जुन सिंह जाटव की ग्यारह हजार का विद्युत करेन्ट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
नवयुवक को विद्युत करेन्ट गांव के निकट गुजरे वहारपुरा-कटहरा माइनर की पटरी पर खड़े एक छायादार पेड़ के टच होजाने पर लगा,जिससे नवयुवक किसान पुत्र की तड़पते हुए मौके पर ही तत्काल मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थान पर खड़े छायादार एक हरे पेड़ के ऊपर से पेड़ को छूती हुई हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजरी है।
किसान पुत्र अजय कुमार सहित किसी ग्रामीण को पता नही चला कि उक्त पेड़ में करेन्ट उतरा हुआ है।
किसान पुत्र की पेड़ में उतरे करेन्ट लगने से मौत की खबर मिकते ही परिजनों में बुरी तरह चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर विद्युत विभाग ने तत्काल ग्यारह हजार विद्युत लाइन की सप्लाई बन्द करदी। उधर घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नवयुवक अजय कुमार एक छोटे किसान का बड़ा बेटा था वे दो भाई एक बहिन थे छोटा भाई आयुष अभी मात्र 7 वर्ष है जबकि बड़ी बहिन कु०नेहा कुमारी 18 वर्ष की है। घटना की सूचना से भाई बहिन सहित माँ निशा देवी और पिता अर्जुन सिंह का रोरोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक नवयुवक क्षेत्र के मुंशी लाल राम सेवक इंटर कालेज में कक्षा ग्यारह का होनहार छात्र था।

Related Articles

Back to top button