औरैया,आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मानाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य बानाने के लिये सदर विधायका ने तिरंगा वितरण कर आम जनमानस से की अपील हर घर में फैरायें तिरंगा*

*औरैया,आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मानाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य बानाने के लिये सदर विधायका ने तिरंगा वितरण कर आम जनमानस से की अपील हर घर में फैरायें तिरंगा*

औरैया,आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मानाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य बानाने के लिये सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने आज अपने आवास स्थित गांव भर्रापुर व क्षेत्र के लोगों को तिरंगा झंडा वितरण किया। जिस से गांव व क्षेत्र में तिरंगा हर घर में फैराया जा सकें। एवं हमारे प्रदेश एवं देश को एक नई पहचान मिले। जहां लोगों ने सदर विधायका के अभाहन पर संकल्प लिया की हम हर घर व हर छत तिरंगा फैरायेंगे।


तथा गांव के लोगों से अपनी विधायका के साथ तिरंगा झंडा लेकर एक फोटो भी खिंचवाई। सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने 10000 तिरंगा झंडा वितरण करने का भी संकल्प लिया। और विधायका ने फोटो के जरिए आम जनमानस से अपील की अपने अपने घर पर तिरंगा जरुर लगाएं। जिस से हमारे तिरंगा की नई पहचान व पूरे विश्व में गौरब बड़े।
इस मौके पर प्रिंस सेंगर अनुज गुड़िया कठेरिया, मुकेश कठेरिया, आर्यन, अंशू, शिवम दुवे सहित आदि लोग मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया

Related Articles

Back to top button