इटावा, फिर तरणताल बना अंडर पास तैर रही है कारें

इटावा, फिर तरणताल बना अंडर पास तैर रही है कारें

बारिश अब बबाल बनकर सामने आ रही है ,इटावा से मैनपुरी जाने वाले अंड़र पास में एक घण्टे की बारिश से भरा पानी ,पानी मे डूबी लग्जरी कार लोगो की मदद से धक्के लगाकर निकाली गई कार, नगर पालिका के दावे हुए हवा हवाई ,कोगी कर्मी नही है अंदर पास में तैनात

 

-बारिश के मौसम में हर बार ये अंदर पास लोगों के लिये भारी मुसीबत बन जाता है थोड़ी देर की बारिश में इसमें इतना पानी भर जाता है कि गाड़िया डूब जाती है आज एक घण्टे की बारिश ने एक बार फिर इसका यही हाल कर दिया है लोग जाने अनजाने जल्दी निकलने के चक्कर मे इसमें गाड़ी घुसा देते है और फिर गाड़ी पानी मे बंद हो जाती है ऐसा ही नजारा अभी देखने को मिल रहा है शासन प्रशासन कई बार इसकी व्यबस्था को सुधारने के बादे कर चुका है लेकिन होता कुछ नही है एक वर्ष पहले बारिश के पानी मे डूबकर एक मासूम बच्चे की मौत भी हो चुकी है बड़ा सवाल ये है कि इस अंडर पास के हालात ऐसे ही रहेंगे या कभी बदलेंगे भी

Related Articles

Back to top button