किशोरी को भगाले जाने बाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

दो माह पूर्व किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया था अभियुक्त,

*किशोरी को भगाले जाने बाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

● दो माह पूर्व किशोरी को बहला फुसला कर भगा लेगया था अभियुक्त,

भरथना,इटावा। भरथना पुलिस ने क्षेत्र की एक नावालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा लेजाने वाले नामजद आरोपी को घटना के दो माह से अधिक दिन बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला भोले की एक निबासनी नावालिग किशोरी को विगत 25 मई को जनपद मैनपुरी के थाना कुर्रा अन्तर्गत ग्राम सलेमपुर का युवक राघवेन्द्र उर्फ लालू पुत्र सियाराम उर्फ पप्पू बहला फुसला कर भगा लेगया था।
जिसके सम्बन्ध में किशोरी की पिता ने उपरोक्त युवक के विरुद्ध विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत थी।
इसी बीच बुधवार की सुबह साढ़े 7 बजे जब पुलिस सन्दिग्ध व्यक्तियों की तलास और ऊसराहार-भरथना मार्ग स्थित ग्राम उमरसेड़ा नहर पुल पर वाहन चैकिंग कर रही थी इसी बीच मुखवर की सूचना पर उक्त नहर पुल के मोड़ से अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ लालू पुत्र सियाराम उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button