भरथना,*साइबर क्राइम-मजदूर के खाते से दस हजार गायव*

भरथना की यूनियन बैंक में संचालित है मजदूर का खाता,

*साइबर क्राइम-मजदूर के खाते से दस हजार गायव*

● भरथना की यूनियन बैंक में संचालित है मजदूर का खाता,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला गाँधी नगर के एक गरीब मजदूर आशीष कुमार पुत्र प्रेम शंकर ने बुधवार को भरथना कोतवाली पुलिस को सौंपे एक प्रार्थना पत्र में आरोप लगायाते हुए बताया कि भरथना कस्बा में संचालित यूनियन बैंक में उसका खाता संचालित है। लम्बे समय से उसने अपने बैंक खाता से किसी प्रकार की कोई कैसी भी धन निकासी नही की गई है। पीड़ित खाताधारक ने बताया कि उसकी बैंक पासबुक और आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी अवलेख उसके घर मे सुरक्षित रखे हुए हैं,इसके वाबजूद बैंक खाता से उसके दस हजार रुपये गायव ही गये है।
बैंक खाता से रुपये गायव होने की जानकारी पर जब पीड़ित खाताधारक ने यूनियन बैंक के शाखा प्रबन्धक को घटना क्रम से अवगत कराया जिसपर बैंक प्रबन्धक उसे सन्तुष्ठ नहीं कर सके। पीड़ित मजदूर ने पुलिस से कार्यवाही करने व उसके खाता से गायव हुए दस हजार रुपये वापस दिलाये जाने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button