फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग हुई पूरी, वरुण और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर आएगी नजर

वरुण धवन और जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है.वरुण ने आखिरी दिन की शूटिंग की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थीं।

इस फिल्म में लखनऊ की कई ऐतिहासिक इमारत भी दिख सकती हैं।दंगल फेम नितेश तिवारी बवाल फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।’बवाल’ की शूटिंग को पूरा करने के बाद वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था।

इस वीडियो में वरुण के पीछे पूरी कास्ट खड़ी हुई है और सभी कह रहे हैं कि हमने मचा दिया है बवाल। फिल्म को खत्म करने की खुशी सभी के चेहरे पर दिखाई दे रही है। फिल्म के निर्देशक साजिद नाडियाडवाला हैं.फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया कि लखनऊ के अलावा देश के 3 और शहरों में इसकी शूटिंग होनी है। इसके अलावा यूरोप के 4 देश में भी यह फिल्म शूट होगी। पेरिस में भी फिल्म का कुछ हिस्सा शूट होगा। यह एक लव स्टोरी बेस्ड फिल्म है।

Related Articles

Back to top button