औरैया, यमुना तट मार्ग पर मां काली मंदिर के समीप हुआ पौधारोपण*
यमुना तट पर समिति द्वारा नियुक्त कर्मचारी को सौंपी गई पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी
*औरैया, यमुना तट मार्ग पर मां काली मंदिर के समीप हुआ पौधारोपण*
*यमुना तट पर समिति द्वारा नियुक्त कर्मचारी को सौंपी गई पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी*
*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत यमुना तट को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी छायादार, लंबी आयु व सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पौधों के पौधारोपण हेतु जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य- 5100 पौधों का पौधारोपण के अंतर्गत यमुना तट, यमुना तट मार्ग, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल कॉलेज, महाविद्यालयों, पार्कों आदि सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिन रविवार को प्रातः 7 बजे यमुना तट मार्ग पर समिति के सदस्यों द्वारा ट्री गार्ड के साथ कदम, चितवन, पकड़िया व अशोक के पौधों का पौधारोपण किया गया, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकट ने बताया कि यमुना तट पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिदिन लगभग दस अंत्येष्टियां होती हैं, दिवंगत लोगों के शवों के साथ यमुना तट पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है, तपती धूप में जीवनदायिनी प्राणवायु के साथ लोगों को पेड़ पौधों की छांव से काफी राहत मिलेगी, पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत हम सभी को प्रकृति का श्रृंगार करते हुए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना चाहिए जिससे निरोगी मानव जीवन के साथ पर्यावरण का संतुलन बना रहे, कार्यक्रम के समापन पर औरैया नगर के प्रमुख व्यवसाई श्री अंकित गुप्ता ने बैकुंठ रथ सेवा की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की, कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने देवकली मंदिर प्रांगण में पटका पहनाकर नए सदस्य का हृदय से अभिनंदन किया पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, राकेश गुप्ता, विकास गुप्ता, सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), रानू पोरवाल, संजय अग्रवाल, सुनील अवस्थी, मोहित अग्रवाल (लकी), कपिल गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, अर्पित गुप्ता, आदित्य लक्षकार, सतीश पोरवाल आदि पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता