उत्तर प्रदेश में इन 27 जिले ने कोरोना से जीती जंग, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 98.7 फीसदी

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. प्रदेश के 27 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 98.7 फीसदी हो गया है. राहत की बात ये भी रही कि किसी भी जिले में कोरोना के नए आकड़े दोहरे अंक में नहीं आए.

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 20 रोगी ठीक हो चुके हैं, इस प्रकार कुल ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 16,86,276 पहुंच गयी है. इससे पहले अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,08,106 नमूनों की जांच की गयी है. प्रदेश में अब तक कुल 7,25,27,053 नमूनों की जांच की गयी है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण दो लोगों की मौत भी हो गई. वहीं, कोरोना से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22,825 तक पहुंच गया है. वहीं, 19 नये मामले आने से कुल रोगियों की संख्या 17,09,351 पहुंच गयी है.

 

Related Articles

Back to top button