इटावा,मृत पड़े गौवंशों पर यूटिलिटी गाड़ी चढ़कर पलटी, दो गंभीर घायल
मृत पड़े गौवंशों पर यूटिलिटी गाड़ी चढ़कर पलटी, दो गंभीर घायल
—-
जसवंतनगर । यहां सिक्सलेन हाइवे पर शुक्रवार रात्रि दो गौ वंशों को अज्ञात वाहन रौंद गया, बाद में मृत पड़े इन गौवंशों पर एक पत्थर लादकर आ रही यूटिलिटी गाड़ी चढ़कर पलट गई, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना हाइवे पर तहसील से 500 मीटर दूर संतोष पेट्रोल पंप के पास घटित हुई।
बताते हैं कि मध्य रात्रि के बाद एक आवारा गाय और सांड को कोई वाहन हाइवे पर रौंद गया। ये दोनो बीच सड़क पर मृत पड़े थे, तभी कुछ अंतराल के बाद आगरा की तरफ से और मेंहदीपुर राजस्थान से पत्थर लादकर इटावा जा रही एक यूटिलिटी गाड़ी गुजरी और इन गौ वंशों से टकराकर बीच सड़क पलट गई। उसमे सवार पत्थर कारीगर भरत लाल सैनी(उम्र40 वर्ष) तथा गाड़ी चालक कालूराम(उम्र 35 वर्ष) बुरी तरह गाड़ी में फंस गए। जिन्हे बमुश्किल दूसरे वाहन के चालकों ने निकलवाकर गंभीर रूप से घायलावस्था में सीएचसी भेजा, जहां से उन्हे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।