इटावा,विद्युत पोल में उतरा करेन्ट-चिपकी बालिका*

● राहगीर और पड़ोसियों ने बचाई जान,

*विद्युत पोल में उतरा करेन्ट-चिपकी बालिका*

● राहगीर और पड़ोसियों ने बचाई जान,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अन्तर्गत बकेवर-भरथना मार्ग स्थित मोहल्ला मोतीगंज पाली बम्बा के निकट बुधवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे मोहल्ला राजागंज की ओर से अपनी बड़ी बहिन के साथ कल्याण नगर अपने घर जा रही कल्यान नगर निबासी चारपहिया हाथ ठेला मजदूर कल्लू सिंह की 6 वर्षयी बालिका कु०गुड़िया वार्ड कल्याण नगर के सभासद मनोज कुमार उर्फ मुन्नी गुप्ता के घर के सामने खड़े एक लोहे के विद्युत पोल में उतरे करेण्ट से चिपक गई। जिसपर गुड़िया तड़पने लगी गुड़िया को करेन्ट लगता देख उसके साथ चल रही बड़ी बहिन चीख पड़ी जिसपर मौजूद राहगीरों व मोहल्ले वासियों ने विद्युत विभाग को सूचित कर विद्युत सप्लाई बन्द कराकर लकड़ी आदि के सहयोग से बालिका को विद्युत पोल से दूर किया और उसकी जान बचाली। हालांकि विद्युत करेन्ट लगने से मूर्छित हुई बालिका गुड़िया को आनन फानन में प्राइवेट चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहाँ कुछ देर इलाज के बाद बालिका स्वस्थ्य ही सकी जिसके बाद बालिका को सुरक्षित घर भेजा गया है। मोहल्ले बासियो ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से उक्त विद्युत पोल में उतरे करेन्ट को दुरुस्त कराये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button