इटावा *एक्सप्रेस-वे पर बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल*

इटावा *एक्सप्रेस-वे पर बाइक डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, दूसरा घायल*

इटावा जिले के ताखा में ऊसराहार थाना क्षेत्र के खरगुआ के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह पांच बजे पलवल से बस्ती जा रही बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

*मिली जानकारी के अनुसार,* प्रकाश (35) निवासी जहालीपुर थाना वाल्टरगंज जिला बस्ती व रामस्वरूप पुत्र सहबदीन निवासी मनवा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती सवार थे। रास्ते में बाइक ऊसराहार थाना क्षेत्र के चैनल नंबर 123 के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे प्रकाश की मौत हो गई। वहीं रामस्वरूप घायल हो गए। घायल को पीजीआई सैफई भेजा गया।

*थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने बताया कि* हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची एक्सप्रेस वे चौकी पुलिस व यूपीडा ने दोनों घायलों को पीजीआई सैफई भेजा, जहां एक की मौत हो गई। एक गंभीर रुप से घायल है। उसका उपचार चल रहा है

Related Articles

Back to top button