आखिर क्यों रिलीज़ होने से पहले ही विवादों में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’, ये हैं बड़ी वजह

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘रामसेतु’ विवादों से घिर चुकी है। फिल्म को लेकर  बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी FIR करने वाले हैं।

अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म को अब कानूनी दांव-पेंच का सामना करना पड़ेगा क्योंकि भाजपा नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वह निर्माताओं व एक्टर के खिलाफ मुआवजे की मांग के लिए मामला दर्ज करेंगे।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में लिखाा है, ‘मैं एक्टर अक्षय कुमार और उनकी कर्मा मीडिया के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाला हूं, क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म ‘रामसेतु’ में गलत तथ्य पेश किए हैं, जिसमें रामसेतु की इमेज को काफी नुकसान पहुंचा है। मेरे वकील सत्य सभरवाल इस पूरे मामले को देख रहे हैं।’

अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म को अब कानूनी दांव-पेंच का सामना करना पड़ेगा क्योंकि भाजपा नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वह निर्माताओं व एक्टर के खिलाफ मुआवजे की मांग के लिए मामला दर्ज करेंगे।

Related Articles

Back to top button