भरथना,पौध रोपण के साथ उनकी सुरक्षा जरूरी है*

*पौध रोपण के साथ उनकी सुरक्षा जरूरी है*

भरथना,इटावा। मोक्ष धाम (अन्त्येष्टि स्थल) पर वृक्षों के अभाव के फलस्वरूप होने वाली परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए समाजसेवी ने साथियों के साथ अपने पिता की स्मृति में विभिन्न छायादार पौधे रोपित किये और तारों व ईंटों का ट्रीगार्ड लगाकर सुरक्षित किया। ताकि आने वाले समय में पौधों से मिलने वाली छाया से राहत महसूस की जा सके।
शनिवार को कस्बा के मुहल्ला गाँधी नगर निवासी समाजसेवी सत्यभान गुप्ता (राजा) ने अपने पिता स्व० स्वतंत्र गुप्ता की स्मृति में नगर के सती मन्दिर स्थित मोक्ष धाम (अन्त्येष्टि स्थल) पर अपने साथियों सतेन्द्र सक्सेना,सौरभ वर्मा, अवधेश सविता, मोहन आर्य, सौरभ दुबे,अनमोल, शिवम आदि के साथ पीपल,बरगद,कदम,नींम, जामुन,एलोवेरा के पौधे रोपित किये। साथ ही रोपित किये गये पौधों को तारों व ईंटों के ट्रीगार्ड से सुरक्षित किया। श्री गुप्ता ने बताया कि उक्त स्थान पर छायादार पेड न होने के कारण अधिकांश गर्मी के मौसम में अन्त्येष्टि के साथ आये लोगों को परेशानी महसूस होती है,जो उन्होंने स्वयं भी महसूस की है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए एक छोटा सा प्रयास किया गया है। ताकि आने वाले समय में पेडों के बडे होने पर यहाँ छाया उपलब्ध हो सके।

Related Articles

Back to top button